अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो अपनी गाड़ी की हिफाजत आपको पहले से कहीं ज्यादा करनी होगी. दिल्ली में बैटरी चोर गिरोह इतना शातिर हो गया है कि चंद सेकेंड में ही बैटरी उड़ा देता है. दिल्ली के राजौरी गार्डन में ऐसी ही एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में एनकाउंटर की 3 वारदातें हुई है, जिसमें 4 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरप्तार किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. अपराध से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पीसीआर देखिए.