दिल्ली के नंदनगरी में भाई के हाथों हुए भाई के किडनैपिंग और क़त्ल के इस मामले को पुलिस ने सुलझा तो लिया. लेकिन किडनैपिंग का शिकार बने एक मासूम की ज़िंदगी नहीं बचा सकी. वो भी तब, जब वक़्त रहते घरवालों ने पुलिस को इत्तिला दे दी और क़ातिल भाई ने क़रीब चौबीस घंटे के बाद मासूम की जान ली.