scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: सुलझ गया बुराड़ी केस?

पीसीआर: सुलझ गया बुराड़ी केस?

बुराड़ी केस का रहस्य सुलझ गया है. इस मामले में साइक्लोजिकल एनालिसिस रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा गया है कि ये कोई सामूहिक सुसाइड नहीं था बल्कि हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी. घऱ के सभी लोग जब पूजा कर रहे थे तो हादसे में उनकी मौत हो गई. गली नंबर चार के उसी घर को इकलौते बेटे दिनेश के हवाले कर दिया गया है. घर की बाहरी दीवार पर मौजूद ग्यारह के ग्यारह पाइप तोड़ दिए गए हैं. हालाकि पुलिस को अभी भी बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है.

In Burari 11 people of Bhatia family were found hanging.Now the death mystery is solved.

Advertisement
Advertisement