scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: सोशल मीडिया पर दिल्ली के गैंगस्टर

PCR: सोशल मीडिया पर दिल्ली के गैंगस्टर

दिल्ली के एक कुख्यात गैंगस्टर ने वसूली के लिए एक शख्स को फोन किया. फोन पर जब सामने वाले ने पूछा कि आप कौन हैं, तो गैंगस्टर ने जवाब दिया, 'गूगल करके देख लो. मेरे बारे में सब पता चल जाएगा.' और सच में गूगल में उसके बारे में पूरी जानकारी थी. दरअसल दिल्ली में कुख्यात और बदनाम होने के लिए आजकल गुंडों ने एक नया तरीका ढूंढ लिया है. अब खुद की और अपने गैंग की मार्केटिंग वो सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. वो भी खुलेआम. देखिए पीसीआर का पूरा वीडियो.

In Delhi, incidents of crime are increasing steadily. Now the gangsters are marketing their gangs on social media. A Delhi notorious gangster called a man for extortion. On the phone when the man asked who you are, then gangster replied, 'go google and search about me.' The gangsters are openly challenging the law and order in national capital Delhi. For more details, watch the full video of PCR.

Advertisement
Advertisement