पूर्वी दिल्ली के रहन वाले एक परिवार की तीन बच्चियों की मंगलवार की दोपहर को रहस्यमयी हालत में मौत हो गई. पिता कुछ कमाने के लिए घर से बाहर था, जबकि बच्चियों की मां दिमागी तौर पर बीमार है. ऐसे में बच्चियां घर में भूख से तड़पती रही और तड़प-तड़प कर उनकी जान चली गई. पहले तो लोगों को मौत की वजह को लेकर शक था, लेकिन जब पुलिस ने तीन बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराया, तो उनका पेट बिल्कुल खाली निकला. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.