एक कहावत है नेकी कर और दरिया में डाल. लेकिन जब नेकी से पहले कोई बदी करता हुआ पकड़ा जाए या फिर अपनी बदी कुबूल कर ले, तो फिर अक्सर सारी नेकी धरी की धरी रह जाती है. ये मामला कुछ ऐसा ही है. मयूर विहार में दो झपटमारों ने पहले एक लड़की से उसका मोबाइल फ़ोन छीना और फिर जब उन्होंने लड़की को रोता हुआ देखा, तो उनका दिल पसीज गया. फिर तो झपटमार खुद लड़की का मोबाइल फ़ोन जमा कराने थाने जा पहुंचे और पकड़े गए.PCR: robbers snatched a mobile phone from a girlIn Mayur Vihar, two robbers first snatched a mobile phone from a girl and then when they saw the girl crying, heart was Melt. Then, Robbers himself reached the police station.
In Mayur Vihar, two robbers first snatched a mobile phone from a girl and then when they saw the girl crying, heart was Melt. Then, Robbers himself reached the police station.