दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है. लूट और झपटमारी जैसी वारदाते यहां आम हो चली है. पुलिस की तमाम कोशिशें बदमाशों के सामने नाकाफी साबित हो रही थी. पुलिस पर चारों तरफ से सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में पुलिस ने बदमाशों पर शिकजां कसने के लिए दिल्ली में ऑपरेशन झपटमार शुरुआत की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ तमाम जिलों की पुलिस और क्राइम ब्रांच को इसका जिम्मा सौंपा गया है. इसी ऑपरेशन झपटमार के तहत पुलिस ने बुधवार सुबह एक एनकाउंटर के बाद तीन बदमाशों को धर दबोचा. देखें पीसीआर.