दिल्ली पुलिस पर अक्सर कोई न कोई आरोप लगते रहते हैं. अब एक नया आरोप लगा है.यह आरोप दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बाइकर्स गैंग के स्नैचिंग के मामले में लगा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हुए हैं. दरअसल, बाइकर्स गैंग ने गीता कॉलोनी के एक डेंटिस्ट के सोने की चेन स्नैच कर ली और जब पीड़ित इसकी रिपोर्ट कराने गया तो पुलिस की ओर से केस बदलने को कहा गया.
The Bikers Gang snatched a gold chain of a dentist from Geeta Colony and when the victim went to report it, the police asked to change the case. victim Gagan says that he was walking with father while bike snatchers committed the crime. Recently Delhi police caught two suspected snatchers after chasing their Pulsar bike. The policemen chased snatchers for almost five km between Ramesh Nagar and Kirti Nagar last week.