scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: लुटेरी जोड़ी ने किया 'ट्रिपल मर्डर'

पीसीआर: लुटेरी जोड़ी ने किया 'ट्रिपल मर्डर'

वसंत विहार की ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीन ऑफ क्राइम को देखकर दिल्ली पुलिस उलझ गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हमले में मारी गई केयर टेकर नर्स को करीब तीस बार और बुजुर्ग दंपति को करीब दो-दो बार चाकू मारने के सबूत मिले. इससे पुलिस को लग रहा था कि शायद क़ातिल की नर्स से ही कोई दुश्मनी थी और बुजुर्ग बेवजह मारे गए. ठीक इसी तरह मौका ए वारदात पर मिले शराब के गिलास में इससे नर्स का कनेक्शन जोड़ रहे थे, लेकिन मामला बिल्कुल उल्टा निकला, क्या था मामला देखिए पीसीआर में.

Delhi Police was entangled between the scene of crime and the postmortem report of triple murder mystery in Vasant Vihar. But now the Delhi police has solved the mystery of this triple murder. What was the whole mystery and who was the murderer, watch PCR.

Advertisement
Advertisement