पीसीआर में आज बात करेंगे दिल्ली के उन चोरों की जिनकी करतूतों ने उन्हें पुलिस फाइलों में खास बना दिया. एक से बढ़कर एक ये शातिर चोर जब-जब जेल की दीवारों से बाहर आते हैं दिल्ली पुलिस की नाक में दम कर डालते हैं. चोरी करने के ऐसे-ऐसे तरीके की खुद पुलिसवाले हैरान हो जाते हैं. लोगों को चूना लगाने की ऐसी-ऐसी चालें कि सामने वाले को कुछ समझ न आए और वो हंसते-हंसते इनकी शातिर चालों का शिकार बन जाए. देखें- पूरा वीडियो.
In this episode of PCR, we will show how robbers in Delhi are using different ways to loot people. With their tricks they sent Delhi Police into a tizzy. From being friendly to their targets to plan movie like robberies, they have done it all. Watch this video for the details.