तिहाड़ में जिस वक्त चारों गुनहगारों को फांसी दी जाएगी उस वक्त उस फांसी कोठी में कुल 18 लोग मौजूद होंगे. जो इस फांसी के गवाह होंगे. फांसी देने के करीब एक घंटे बाद चारों को पास्टमार्टम होगा. अभी तक फांसी पर चढ़ाए जाने वालों के पोस्टमार्टम नहीं हुआ करते थे. मगर सुप्रीम कोर्ट ने 2014 की एक रूलिंग में अब ये जरूरी कररा दिया है. यही वजह से है कि मौत से पहले ही तिहाड़ जेल ने दिल्ली सरकार से पोस्टमार्टम कराने के लिए जरूरी इंतजाम मुहैया कराने को भी कह दिया है.