दिल्ली में 23 से 25 फरवरी के दौरान हुई हिंसा को लेकर इतनी गहरी साज़िश रची गई थी कि खुलासा होने के बाद खुद पुलिसवाले भी सकते में हैं. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है. PFI के दो सदस्यों समेत कॉन्स्टेबल रतनलाल और IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले दानिश को गिरफ्तार किया है. दानिश इस मामले का 7वां आरोपी है वहीं अंकित शर्मा की हत्या के मामले में मोमिन उर्फ सलमान नाम के एक शख्स को दबोचा है. पीएफआई की दिल्ली यूनिट का अध्यक्ष परवेज और सेक्रेटरी इलियास कल ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. पुलिस को इन दोनों के खिलाफ हिंसा की साजिश रचने और फंड जुटाने के सबूत मिले थे. देखें वीडियो.