scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: 48 घंटे तक क्यों सोती रही दिल्ली पुलिस?

PCR: 48 घंटे तक क्यों सोती रही दिल्ली पुलिस?

अब दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अपने पंजो पर है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. फ्लैग मार्च जारी है और तो और खुद एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलहकार पूरे इलाक़े का दौरा कर रहे हैं. लेकिन काश, यही सबकुछ थोड़ा पहले हुआ होता, तो इतने लोगों की जान नहीं जाती. इतने परिवारों में मातम ना होता. दंगों की आंच अभी पूरी तरह बुझी नहीं है और इसी जलते-सुलगते माहौल के बीच साज़िश के निशान नज़र आने लगे हैं. साथ ही नज़र आने लगी है, पुलिस की काहिली और गंभीर लापरवाही भी. लेकिन इस माहौल के बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जो उम्मीद जगाती हैं. देखिए पीसीआर में एक रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement