जुर्म की दुनिया में अनवर उर्फ हठेला का अपना एक अलग मुकाम है. वो इसलिए क्योंकि हठेला के बारे में ये कहा जाता है कि वो बात बाद में करता है, पहले गोली चलाता है. उसने पुलिस से घिरने पर इस बार भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन उसकी ये करतूत उल्टा हठेला पर ही भारी पड़ गई. दोनों टांगों से लाचार होकर कैसे शिकंजे में आया दिल्ली का ये मास्टरमाइंड? पूरी कहानी सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे...