scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: पिछले 3 दिनों में 9 कत्ल से दहली दिल्ली

PCR: पिछले 3 दिनों में 9 कत्ल से दहली दिल्ली

पिछले तीन दिनों में 9 कत्ल से दहली दिल्ली. दिल्ली के पॉश वसंत विहार इलाके में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है तो महरौली इलाके में एक पिता ने रूह हिला देने वाला जुर्म किया है. पिता ने पत्नी, दो फूल सी बेटियों और एक मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. दिल्ली के पॉश वसंत विहार में घर के अंदर बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. नौकरानी का भी गला रेता गया. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था? पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गयी. आखिर क्यों दिल्ली में नहीं थम रहा वारदातों का सिलसिला. देखें ये रिपोर्ट.

Delhi Police have been on toes after nine murders reported in the national capital in 72 hours. An elderly couple and their domestic help were found dead on Sunday with their throats slit in Vasant Enclave home in New Delhi. In another case, a man identified as Upendra Shukla murdered his wife and three children at their home in Mehrauli area of Delhi. Also two more people were killed in another incident. Watch this report.

Advertisement
Advertisement