राजधानी के ज्योतिनगर इलाके से आई तस्वीरें दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी और चौकसी पर सवाल खड़े कर रही है. यहां सैर पर निकली एक महिला को ना सिर्फ़ गन प्वाइंट पर सबके सामने लूट लिया, बल्कि इस लूटपाट के दौरान गुंडों का बेखौफ़ अंदाज देखकर लोग सहम से गए. देखिए सीसीटीवी में क़ैद एक डरावनी वारदात.