रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड मामले में अब तक कोई अहम खुलासा नहीं हो सकता है. क्राइम ब्रांच की टीम का शक रोहित की पत्नी अपूर्वा पर सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा के नाखूनों और बालों के नमूने लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. इसके अलावा घर में रहने वाले दो नौकरों के नाखूनों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या अपूर्वा ने ही अपने पति का गला घोंटकर जान तो नहीं ले ली? देखिए दिल्ली आजतक का खास कार्यक्रम पीसीआर, जानिए क्या हैं मर्डर मिस्ट्री के 7 सवाल.
The Delhi Police registered murder case into the death of Rohit Shekhar, hours after his autopsy report stated that he died of asphyxia due to strangulation. The case has been transferred to the Crime Branch for investigation. The Crime Branch had questioned Apoorva for over eight hours on Saturday at Rohit Shekhar's residence in South Delhi's Defense Colony area. Did Aproova killed her husband. Watch full Episode of PCR.