अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 24 फरवरी को भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे में दिल्ली की विजिट भी करेंगे. ऐसे में दिल्ली में उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है. डोनाल्ड ट्रंप के लिए दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर बने आईटीसी मौर्य होटल चुना गया है. यह होटल बेहद शानदार है. आईटीसी मौर्य होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा इतनी कड़ी है कि पांच दिन पहले से ही होटल मौर्या को लगभग खाली कर दिया गया था और इस पूरे होटल में अब अमेरिकी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कब्जा है. देखिए पीसीआर में पूरी रिपोर्ट.