पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाक़े के एक अपार्टमेंट से सोमवार की सुबह मां-बेटी की चाकुओं से गुदी हुई लाश मिली. क़ातिलों ने दोनों की जान लेकर मकान लॉक कर दिया था. ऐसे में जब सुबह मेड सर्वेंट ने दरवाज़ा खोला, तो अंदर का मंज़र देख कर सहम गई. इस मकान में रहने वाली मां और बेटी दोनो का क़त्ल हो चुका था, और क़त्ल भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि बुरी तरह चाकुओं से गोद कर. अकेली नौकरानी ने जब ये मंज़र देखा तो उससे रहा नहीं गया और वो चीखती हुई बाहर निकली और लगातार रोने लगी. देखें क्या है पूरा मामला.