हरियाणा के धारुहेड़ा में मिली गोलियों से छलनी 22 साल की लड़की की लाश ने पुलिस का भी दिमाग़ घुमा दिया था. क्योंकि काफ़ी कोशिश के बाद भी लड़की की पहचान मुमकिन नहीं हो पा रही थी और जब तक लड़की की पहचान हुई, पुलिस को पता चला कि लड़की के साथ-साथ उस कैब ड्राइवर का भी क़त्ल हो चुका है, जिस कैब में सवार होकर ये लड़की दिल्ली से धारुहेड़ा तक पहुंची थी. लेकिन आख़िर कौन था दोनों का क़ातिल? और क्या था ये मामला? देखिए पीसीआर.