scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: 'दामाद' न बन सका तो 'कातिल' बन गया

PCR: 'दामाद' न बन सका तो 'कातिल' बन गया

द्वारका के मोहन गार्डन में शुक्रवार की शाम को हुई एक दंपति की हत्या के मामले में एक अजीब कहानी निकलकर सामने आई है. पुलिस ने कातिल के तौर पर इस परिवार के एक ऐसे पुराने जानकार को गिरफ्तार किया है, जो इस दंपति की बेटी से शादी करना चाहता था. लेकिन उसके पहले से शादीशुदा होने की वजह से दंपति ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया था. मौका देख कर कातिल ने तब दंपति की जान ली, जब घर में ना तो वो बेटी थी और ना ही उनका बेटा. पीसीआर में जानें पूरा मामला.

An MBA graduate was arrested for allegedly killing a couple in Dwarka. Police investigation suggest that he killed the couple after they turned down his marriage proposal to their daughter. Watch PCR to know more details.

Advertisement
Advertisement