दिल्ली का एक गैंग ने पिछले 8 महीने से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. वो आते, वारदात करते, फरार हो जाते और पुलिस हाथ मलते रह जाते. लेकिन आखिरकार पुलिस के हाथ उस गैंग की गिरेबान तक बन ही गया.