जिस पिस्टल से जदयू एमएलसी के बेटे रॉकी यादव ने एक मासूम की जान ली असल में वह इटली मेड पिस्टल है. इतना ही नहीं रॉकी को दिल्ली पुलिस ने इसका लाइसेंस जारी किया था. अब गया पुलिस रॉकी के दिल्ली कनेक्शन की खोजबीन में जुट गई है.