दिल्ली से सटे गुड़गांव में बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पर धावा बोलकर 36 किलो सोना लूट लिया. लुटेरों ने वहां मौजूद स्टाफ को बंधकर बनाकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने विरोध करने पर स्टाफ के दो लोगों को चाकू भी मार दिए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.