वो कब शादी वाले गेट से भीतर घुसेंगे, आपको भनक भी लगेगी. कब खुशियों की रौनक में घुल मिल जाएंगे, इसका पता भी नहीं चल पाएगा. उनकी मासूमियत पर मत जाइयेगा, वो पलक झपकते ही शादी के रंग में डाल सकते हैं भंग और उड़ा सकते हैं आपके कीमती सामान के साथ जेवर भी. जी हां, पीसीआर में देखिए ऐसे ही मासूम चोरों की हैरतअंगेज दास्तान.