गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन के पास बक्से में बंद एक महिला की लाश ने गाजियाबाद पुलिस को उलझा कर रख दिया है. कातिल ने महिला की पहचान छिपाने के लिए लाश को जगह-जगह से जलाया है. अब पुलिस के सामने चुनौती महिला की पहचान करने की है क्योंकि तभी हत्या के इस मामले को सुलझाया जा सकता है.
pcr episode of 13th march 2016 on dead body of a woman found at ghaziabad