ठगों की उस जोड़ी ने वारदात को तो बड़े शातिर अंदाज में अंजाम दे दिया, लेकिन नोटबंदी के चलते ठगी की रकम बैंक से निकालने में इनके पसीने छूट गए. ठगी की उसी रकम को बैंक से निकलवाने के चक्कर में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए.