कार का ड्राइवर कार में बैठा था कि तभी एक शख्स ने बताया कि कार के पास नोट बिखरे पड़े हैं. ड्राइवर कार से बाहर निकल नोट समेटना लगाता है और वो शख्स कीमती सामान लूट कर फरार हो जाता है. देखिए सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात. ये मामला दिल्ली के करोलबाग इलाके का है.