दिल्ली के पास गाजियाबाद में ऑटो सवार समेत चार लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले ऑडी हादसे में पहली बार वो शख्स मीडिया के सामने आया है जो अब तक गायब था. ऑडी के मालिक डॉक्टर मनीष रावत ने थाने में बयान दर्ज कराने के बाद आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने साफ कहा कि हादसे के वक्त ऑडी वो नहीं इशाक नामक चालक चला रहा था. ये और बात है कि इशाक इस दावे से साफ इनकार कर रहा है.