देश की राजधानी दिल्ली जहां कानून बनते हैं, अमल में लाए जाते हैं और अगर तोड़े जाएं तो इसकी सजा भी दी जाती है. इसी दिल्ली में बीच बाजार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है. जिस समाज में महिलाओं को इस्तेमाल की समझा जाता है, क्या वहां कभी महिला अधिकारों की जीत होगी.
pcr episode of 6th jan 2017 on molestation case in mukherjee nagar and women in indian society