आतंकवादियों को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी टीम तैयार की है, जिससे टक्कर ले पाना किसी भी आतंकी के लिए मुमकिन नहीं है. इस टीम के जांबाज पलक झपकते ही स्पाइडर मैन बन जाते हैं. वहीं, मौका पड़ने पर शार्प शूट से भी बेहतरीन निशाना लगा सकते हैं.