दिल्ली की एक घर में मौत के बाद तेरहवीं की रस्म चल रही थी उसी दिन घर के दूसरे सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसे तकदीर का सितम ही कहेंगे एक 16 साल का लड़का 15 दिन के अंदर अनाथ हो गया, 13 दिन पहले मां की मौत के लिए रोया था और अब पिता का कत्ल के बाद उसकी आंखों में आंसू हैं.