दिल्ली के विजय विहार के एसएचओ रहे पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पर लगे इल्जाम जितने संगीन हैं, उनका किया-धरा कहीं उससे भी ज्यादा शर्मनाक. वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर ने एक मुकदमे की तफ्तीश में सिर्फ पर्सनल इंटरेस्ट के चलते से ना सिर्फ तमाम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ा दी, बल्कि एक लड़की से बात करने की बुनियादी सलाहियत भी भूल गए.