दिल्ली पुलिस ने जाली नोटों का धंधा करनेवाले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो अब तक हिंदुस्तान में 6 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा के जाली नोट खपा चुका है. पुलिस ने इस गैंग के पास से दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा की करंसी बरामद की है. ये गैंग दिल्ली में ही बड़ी आसानी से नकली नोट और डॉलर की छपाई कर रहा था. देखें पीसीआर का ये एपिसोड.