दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी से नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद की है. ख़ास बात ये है कि साढ़े पांच लाख रुपये के ये सभी के सभी नकली नोट 2 हज़ार रुपये के हैं. यानी अब जाली नोटों के धंधेबाज़ दो हज़ार रुपये के नोट की नकल उतारने में भी कामयाब हो गए हैं। चूंकि इन नकली नोटों के साथ गिरफ्तार लोगों का ताल्लुक भारत बांग्लादेश सीमा से लगे इलाक़ों से है, पुलिस को शक है कि ये नकली नोट पाकिस्तान में छापे गए और फिर उन्हें बांग्लादेश के रास्ते भारत में खपाने की तैयारी थी.