scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: फर्जी पुलिस का बेपर्दा हुआ खेल

पीसीआर: फर्जी पुलिस का बेपर्दा हुआ खेल

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो उसी का वेश अपनाकर भोले-भाले लोगों को लूट लेता था. ये नकली पुलिस कर्मी लोगों की मदद के बहाने उनको लूटते थे. खास बात ये है कि ये सब फिल्म 'स्पेशल 26' की स्टाइल में किया जाता था. कुछ वक्त पहले तक इनके बदन पर पुलिस की वर्दी सजती थी, जिप्सी और वाकी टाकी इनकी शख्सयित को और दमदार बनाती थी. लेकिन जब धरे गए तो ये सारे धोखे बेपर्दा हो गए. पुलिस का भेष धरा, पुलिसिया हावभाव की थोड़ी सी ट्रेनिंग ली और फिर जुर्म के मैदान में कूद पड़े. ये गैंग उन लोगों को टारगेट करता था, जिन्हें रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाना होता था.

Advertisement
Advertisement