फरीदाबाद में अपने ही दोस्त के परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद कातिल महाराष्ट्र के शिरडी में जा छिपा था लेकिन टेकनिकल सर्विलांस के जरिए आखिरकार पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बावजूद कत्ल की पूरी वजह तो साफ नहीं की, लेकिन ईशारों ही ईशारों में इतना ज़रूर माना कि चूंकि आरोपी लड़का परिवार के बेटे का दोस्त था. अपनी पहचान उजागर हो जाने के डर से उसने पूरे परिवार की जान ले ली. पुलिस सूत्रों ने कत्ल के पीछे किसी रंजिश जैसी बात से भी इनकार किया. देखें पीसीआर.