scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: कैमरे में कैद बाप-बेटे की करतूत, रेप के बाद किया बच्ची का मर्डर

PCR: कैमरे में कैद बाप-बेटे की करतूत, रेप के बाद किया बच्ची का मर्डर

कोई पिता अपने ही बेटे का गुनाह छिपाने के लिए किसी दूसरे की छोटी सी बच्ची का गला घोंट दे, ये सुनना भी अजीब लगता है. लेकिन दिल्ली के दरिंदे बाप बेटे की एक जोड़ी ने एक ऐसी करतूत को अंजाम दिया कि असलियत जानकर खुद पुलिस भी सकते में आ गई. पहले जवान बेटे ने सात साल की एक बच्ची का रेप किया और फिर बाप ने अपने बलात्कारी बेटे को बचाने के लिए उस बच्ची का गला घोंट दिया. लेकिन महज़ चौबीस घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज ने इस दरिंदे बाप बेटे की पोल खोल दी.

A father and his son have been arrested for the rape and murder of the child. They allegedly killed a minor girl after rape. The boys father caught his son in the act to rape and he helped him strangulate the girl. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement