सीसीटीवी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों की कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं. ये तस्वीरें आपको सबक सिखाएंगी कि अपनी जान की हिफाजत आप खुद कैसे कर सकते हो. कहीं सीधी सड़क पर भागती कार कंप्लसरी टर्न पर भी सीधी रहती है और डिवाइडर पर चली जाती है तो कहीं भयानक एक्सीडेंट के बाद गाड़ियां धू-धू कर जल रही हैं और कहीं... बेक़ाबू रफ़्तार के चलते पलटी कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. पिछले पांच साल में इस एक्सप्रेस वे पर करीब 1 हजार लोगों की हादसों की वजह से जान जा चुकी है. इनमें करीब 250 लोग नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की भेंट चढ़े जबकि करीब 750 लोग यमुना एक्सप्रेस वे पर अपनी जान गंवा चुके हैं. देखें ये वीडियो.
The CCTV cameras installed at the Agra Lucknow expressway and Noida Greater Noida Expressway have recorded some very serious road accidents happened on these multi lane roads. As per the data, in past five years, thousands of people have lost their lives in the deadly accidents, out of which 250 mishaps occured at the expressway connecting Noida to Greater Noida and other 750 on the swanky Agra Lucknow expressway. Watch this video to avoid such accidents.