आज हम आपको कुछ ऐसे ठगों की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो शातिर साइबर ठग हैं. ये कभी आपको मुफ्त में वाई-फ़ाई यूज़ करने का लालच देते हैं, तो कभी को मोबाइल चार्जिंग के लिए अपना डाटा केबल थमा देते हैं और जैसे ही आप उनसे मिलनेवाली इस मदद के लिए हां करते हैं, आप अपने ठगे जाने की ज़मीन तैयार कर चुके होते हैं. आख़िर सिर्फ़ वाई-फ़ाई या डेटा केबल से कैसे हो सकती है ठगी, आज पीसीआर में इसी पर बात होगी.