गुरुग्राम एनसीआर के अहम ठिकानों में से एक है, मिलेनियम सिटी है, लेकिन यहां के वसूलीबाज़ गैंगस्टरों के आगे पुलिसवाले भी मानों पस्त हो चुके हैं. पीसीआर में जुर्म की तमाम खबरों के साथ-साथ देखिए गुरुग्राम के वसूलीबाज़ गैंगस्टरों की सीसीटीवी में कैद एक दहलाने वाली करतूत, जिसमें एक गैंगस्टर ने पहले तो एक कारोबारी को 50 लाख रुपए वसूलने के लिए धमकी भरी पर्ची थमाई और जैसे ही कारोबारी ने इससे इनकार किया, उसे सीधे गोली मार दी.