दिल्ली में हुए एक गैंगवार की ऐसी तस्वीरें देखिए जैसी हक़ीक़त में नहीं दिखती, बल्कि फिल्मों में ही नज़र आती है. एक ऐसा गैंगवार जिसमें कायदे-क़ानून से बेख़ौफ़ बदमाश अपने दुश्मन का पीछा करते हैं... और उसे तब तक गोलियां मारते हैं, जब तक उसका पूरा का पूरा जिस्म छलनी ना हो जाए. इस गैंगवार में अदावत है तो नफ़रत भी है. ख़ौफ़ है तो वहशत भी है और रंजिश है तो साज़िश भी है...