scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: दुबई से वापस लौटा हरियाणा का खूंखार गैंगस्टर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ही धराया

PCR: दुबई से वापस लौटा हरियाणा का खूंखार गैंगस्टर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ही धराया

कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. दिल्ली एनसीआर के सबसे ख़ौफनाक गैंगस्टरों में से एक कौशल की गिरफ्तारी के साथ ही ये बात एक बार फिर साबित हो गई. कौशल ने पिछले दिनों हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की सिर्फ इसलिए गोली मार कर जान ले ली थी कि उन्होंने कौशल को एक करोड़ रंगदारी देने से मना कर दिया था. वैसे ये कौशल की ओर से अंजाम दी गई इकलौती वारदात नहीं थी, बल्कि कौशल ने एक के बाद एक वारदातों से पूरे दिल्ली-एनसीआर को दहला रखा था और इन दिनों दुबई में छुपा हुआ था. देखें वारदात का ये एपिसोड.

The prime accused in the murder of Congress spokesperson Vikas Chaudhary was arrested from Indira Gandhi International Airport. Kaushal, also the mastermind of the murder case, was arrested in a joint operation by the Delhi Police Crime Branch team and the Faridabad Crime Branch team.

Advertisement
Advertisement