27 जून को फरीदाबाद में हुए कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के मर्डर के तार विदेश में बैठे गैंगस्टर कौशल से जाकर जुड़ गए हैं. पुलिस की मानें तो कौशल और विकास के बीच पैसों को लेकर विवाद था और कौशल ने विकास को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर कौशल की पत्नी और उसके नौकर को गिरफ्तार किया है जबकि गोली मारने वाले शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पीसीआर में जानें क्या है पूरा मामला.
Police arrested the wife and servant of a gangster in Haryana in connection with the murder case of a Congress leader Vikas Chaudhary in Faridabad. Police said there was a dispute between Vikas Chaudhary and the gangster over money. Watch PCR for more details.