scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: गैंगवार की डरा देने वाली तस्वीरें

पीसीआर: गैंगवार की डरा देने वाली तस्वीरें

गुरुवार को लगातार दूसरे दिल्ली की छलनी करनेवाली गैंगवार की ऐसी तस्वीरें सामने आईं कि देख कर किसी का भी गला सूख जाए. गैंगवार की इन तस्वीरों में कुछ बदमाश एक नौजवान को बिल्कुल नज़दीक से तकरीबन बीस से पच्चीस गोलियां मारते हुए नज़र आए. कहनेवाले कह सकते हैं कि इन वाकयों में मौत तो गैंगस्टरों की ही हो रही है, लेकिन ऐसे वाकये जहां दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर के लिए एक चुनौती हैं, वहीं क़ानून के राज पर भी एक बड़ा सवालिया. सीसीटीवी की ये चौंकानेवाली तस्वीरें देखिए, साथ ही जुर्म की दूसरी खबरें भी...

Advertisement
Advertisement