सिर्फ़ अहम और मूंछों की लड़ाई में कोई किसी की जान भी ले सकता है, ये सोचना भी अजीब लगता है. लेकिन गाजियाबाद की एक पॉश सोसायटी के बाहर जिस तरह एक जिम ट्रेनर का क़त्ल हुआ, वो कुछ इसी तरफ इशारा करता है. कातिलों ने एक झगड़े के बाद जिम ट्रेनर को बाकायदा फोन कर देख लेने की धमकी और अपनी बताई गई जगह पर रुकने की चुनौती दी. जिम ट्रेनर ने चुनौती कुबूल की और अपनी जान से हाथ धो बैठा. देखिए पीसीआर....