scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: लड़की ने किया बॉक्सर आशिक का कत्ल

PCR: लड़की ने किया बॉक्सर आशिक का कत्ल

पुरानी कहावत है, दो नावों की सवारी इंसान को भारी पड़ती है. वो पहले से किसी के साथ रिश्ते में थी, लेकिन इसके बावजूद एक दूसरे लड़के के क़रीब आ गई. अभी ये दूसरा रिश्ता परवान चढ़ता, उससे पहले ही बेवफ़ाई और रुसवाई हो गई. दूसरे आशिक ने लड़की का अश्लील एमएमएस बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. फिर तो इस लड़की ने जो कुछ किया, उसे तो बस सोच कर सिहरन होती है.

Advertisement
Advertisement