ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे यानी दिल्ली से महज 28 किमी दूर आठ लेन की शानदार सड़क. वो सड़क जिसने दिल्ली से आगरा की दूरी कम कर दी और जिसने ताजमहल को दिल्ली के और करीब ला दिया. वैसी सड़क जो अब सीधे लखनऊ को टच करने लगी है. मगर इसी शानदार एक्सप्रेस वे की एक दूसरी और खौफनाक तस्वीर भी है. सीसीटीवी में कैद ये तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं. ऐसी तस्वीरें आपको हादसों से बचा सकती हैं..ऐसी तस्वीरें आपको सबक सिखाएंगी कि अपनी जान की हिफाज़त आप खुद कैसे कर सकते हैं.