नोएडा एक्सटेंशन के रहनेवाले गौरव चंदेल का क़त्ल लूटपाट के लिए मिर्ची गैंग के बदमाशों ने किया था. हापुड़ पुलिस ने इस गैंग के एक बदमाश को धर दबोचने के बाद ये दावा किया है. पुलिस का कहना है कि इस क़त्ल में मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट भी शामिल था, जो फिलहाल फ़रार है. गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी कस्टडी से भागने की कोशिश में था जिसे पुलिस ने पांव में गोली मारकर नाकाम कर दिया. ये कामयाबी वारदात के पूरे 20 दिन बाद मिली है.