scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: तोतला गैंग का सरगना साथी समेत गिरफ्तार

पीसीआर: तोतला गैंग का सरगना साथी समेत गिरफ्तार

गुड़गांव पुलिस की फाइलों में तोतले के नाम से मशहूर उस झपटमार ने गुड़गांव में आतंक मचा रखा था. शायद ही गुडगांव का कोई इलाका बचा था जहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर किसी मोबाइल या फिर चेन न छीनी हो. तोतले से आजिज आकर पुलिस ने भी अपनी फिल्डिंग सेट की और तोतला जाल में फंस गया.

Advertisement
Advertisement